Feeling sad about something? The beet way to leg it go is to share your feeling through a quote! And for that, you will need to have some sad quotes and that’s what you are going to find in here. We have listed out some of the best sad quotes in Hindi, so take a look at the following list and you might find something relatable as well.
Also check – Heart touching quotes in hindi / Funny quotes in hindi
SAD QUOTES IN HINDI
1. “अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !!
2. “सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!”
3. “भूलने वाली बातें याद हैं !इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!”
4. “गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकातहै !!”
5. “चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होतीहै !”
6. “बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”
7. “किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता हैजितना समुद्र में पत्थर फेकना !लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनीगहराई तक गया होगा !!”
8. “ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहाहो !”‘
9. “छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकलेआंसू दोनों एक सामान हैं !दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी कोबता नहीं सकतें !!”
10. “आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
11. “बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !जख्म तो हर इंसान देता है !!”
12. “दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जानेका नहीं !इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाताहै !!”
13. “हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !!
14. “हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !बस एक तुझे न पाने के बाद !!
15. “हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नामआया !!”
16. “जल्दी सो जाया करो दोस्तों !यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहींआती !!”
17. “यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!”
18. “ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पायाहमने !!”
19. “लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता हैरुलाकर जाता है !लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भीआता है कुछ सीखा कर जाता है !!”
20. “रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगातेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !!”
VERY HEART TOUCHING SAD QUOTES IN HINDI
“Timepass ही करना है तो Game खेल लिया करो Please किसी की feelings के साथ मत खेला करो।”
“टूट के बिखरे है पर फिर भी मुस्कुरा रहे है, तेरे इश्क़ का कर्ज हम कुछ ऐसे चूका रहे है।”
“इस्तेमाल करना है तो बता दो यूँ मोहब्बत की कसम ना दिया करो…”
“संभालने का थोड़ा वक्त मिल जाता, अगर तुम्हारे जाने का पता थोड़ा पहले चल जाता।”
“तुम्हारी आदत है दिल दुखाने की, और हमारी भी ज़िद्द है तुम्हे अपना बनाने की।”
“तुम्हारे बाद जिको भी देखा है हमने, हर किसी पे तुमको ही देखा है मैंने।”
“आज तुम्हारे साथ हूँ तो क़दर नहीं है मगर याद रखना जिस दिन मुझे खो दोगे उस दिन मुस्कुराते हुए रो दोगे…”
“बूँद बूँद करके आंखों से दर्द बयां किया है हमने, इश्क़ में खुद को कुछ यूँ तन्हा किया है हमने।”
“दूर जाना हो तो पास मत आओ, नहीं निभाना हो तो रिश्ते मत बनाओ।”
“यकीन मानो मेरा दिल आज भी मानने को तैयार नहीं कि, इतना खूबसूरत चेहरा धोखा भी दे सकता था।”
“अच्छा नहीं लगता यार बार बार किसी को Message करना जिसके लिए हम Important होंगे वो खुद ही हमे याद कर लेगा।”
“जो तेरे दूर जाने पर भी मेरे साथ रहा, वह और कुछ नहीं बस तेरा ही एक एहसास था।”
“किसी को क्या पता ये दिल कितना मजबूर हो गया है, जिससे बेइंतेहा मोहब्बत थी वही शख्स मुझसे दूर हो गया है।”
“ना जाने कैसे पढ़ते हैं वो मेरे दिल के जज्बात की उनके दिल पर ज़रा भी असर नहीं होता।”
“तुम्हारी ख़ुशी की खातिर ही तुमसे बात करना छोड़ दिया है, ये ना समझना की मुझे कोई और मिल गया है।”
“मिलना है तो बिना मतलब के मिला करो, यूँ मतलब से ना याद किया करो…”
अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की,अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में।
जब जब तुम मुझे Ignore करती हो मुझे ऐसा लगता है
तुम्हे कोई और मिल गया है जो मुझसे ज्यादा Important होगया है…
वो हमसे फुर्सत में इश्क करते थे, हमें उनसे इश्क़ करने से फुर्सत ना थी।
पहले लोग आपके पास आते हैं फिर बहुत प्यार जताते हैंऔर फिर जब आपको उनकी आदत पड़ जाती है तोवो कहते हैं यार हमारा कोई Future नहीं है साथ में…
नहीं परवाह मुझे खुद की मैंने खुद को ही भुला दिया।
आज वो इंसान मुझे Online देख कर offline हो जाता हैजो कभी मेरे offline होजाने से phone पे phone किया करता था…
मुझको मारा गया है नफरत से, मुझपे इलज़ाम था मोहब्बत की।
SAD QUOTES IN HINDI FOR LIFE
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।
जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो,दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।
हमे अपने जीवन में उस काम को करना चाहिए,जो हमे बहुत पसन्द हो और हम उस काम को करने की इच्छा रखते हो,फिर हमे जीवन भर काम करने की जरूरत नही पड़ती।
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं,तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं,और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को तुरन्त बदल लेना चाहिए,जब आपकी सोच सकारात्मक होगी तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी।
जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो।
जीवन में कभी भी अपने रहस्य किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये,क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है।
हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए,और न ही आने वाले कल के बारे में सोच कर परेशान होना चाहिए, जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए।
जो इंसान यह कहता है मैंने जीवन में कभी गलती नही की,तब समझ लेना की उस इंसान ने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की।
अगर इंसान को अपने सपनो को सच करना है,तो पहले उन सपनो को उसे देखना होगा।
ज़िन्दगी में कोई भी इंसान अपने कर्मो से नाम पाता है,अपने पैदा होने से नही।
ये तो अपने अपने नज़रिये की बात है,वरना तो जीवन में हर चीज़ में खूबसूरती है।
सब्र इंसान के पास एक ऐसी चीज़ है,जिसके जरिये वो कुछ भी हासिल कर सकता है।
खुशियां जीवन में पहले से तैयार नही बैठी होती हैं,वो तो आपके कर्मो के ऊपर निर्भर होती है।
SAD QUOTES IN HINDI FOR GIRL
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है, और रात आपकी यादों में बीत जाती है I
बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं किसकी नजर लगी, आज कल नजर नहीं आती I
अधूरे आशिक के बाद ही लोग पुरे शायर बनते है I
कभी कभी कुछ लोग ऐसा काम करते है की उनके Face पर देने का मन करता है बहुत Hard बहुत Hard I
जुर्म का पता नहीं, बस सजा दिये जा रही है ज़िंदगी I
वक्त बहुत कुछ छीन लेती है खैर मैं तो किसी का आशिक था I
आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा कर मजबूरियां बता जाते है I
रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल, आज कल किसी और से पूछ रही है I
जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है मैंने तो इजाजत मांगी है I
मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं, कही आपको मेरी नजर ना लग जाय I
आशिकों के Insurance होते तो इतने लोग इश्क में नहीं मरते I
कुछ घंटों की मुलाक़ात सालों बया कर गई I
कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है हमें आपकी याद दिला जाते है I
एक बेनाम सी मुहब्बत, मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी I
इश्क अगर दायरें में रहा, तो शादी में क्या बुराई है I
मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम, कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम I
दाग दिल पर लगी है, और हम है की लिबास धोये जा रहे है I
हम आपके ख्यालों में इतना खो गए है की अब Google भी खोज नहीं पायेगा I
दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये नजदीक आने के बाद अहसास हुआ I
कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है हमें आपकी याद दिला जाते है I
आंखों को कातिल बनाने में, नकाबों का बहुत बड़ा हाथ है I
रूठने का सबब रोज हो गया, शायद इन्हें पसंद कोई और हो गया है I
गलती से नजर आईने पर पड़ी सकल मेरी थी पर दीदार आपका हो गया I
लम्हा जो मेरा था, वो मैंने उसके नाम कर दिया I कहानी जो मेरी थी, शब्द उसके नाम कर दिया I गम जो उसके थे, वो अपने नाम कर लिया I खुद को धूप में रखा, छांव उसके नाम कर दिया I
DEEP SAD QUOTES IN HINDI
अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझेमेरे पास जीने की वजह बहुत कम है
इज़हार कर देना साहब वरना ख़ामोशीउम्र भर का इंतज़ार बन जाती है
प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए कीकोई भी थर्ड पर्सन के वजह से ये कभी ना टूटे
कोई भी लड़की दिल की बुरी नहीं होतीउसकी भी मजबूरी होती हैजिसे लोग धोखा कहते है
थक गयी हूँ मैं दर्द छुपाते छुपातेऔर लोग कहते हैमैं मुस्कुराती बहुत हूँ
कसूर किसी का भी हो मगरआशु हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है
जब कोई अपना बिना बात के हमे इग्नोर करता है नसचि बहुत दुःख होता है
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता हैपूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है
तुझसे दूर जानेका कोई इरादा न थापर रुकते आखिर कैसेजब तू ही हमारा न था
प्यार वो है जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी ना होफिर भी इंतज़ार उसी का हो
इंसान हँसता तो सबके सामने हैमगर रोता सिर्फ उसी के सामने हैजिस पर वो हद से ज्यादा ट्रस्ट करता है
क्या आपकी लाइफ में कोई ऐसा हैजिससे बात किये बिना आपका दिनअच्छा नहीं जाता है
जाते हुए उसने सिर्फ इतना ही कहा था मुझसे कीअपनी ज़िदगी जी लेना वैसे प्यार अच्छा कर लेते हो
जब कोई अपना दूसरो के करीब होने लगता है तोदूरियों का एहसास ज़्यादा होने लगता है
प्यार में जूनून है लेकिन दोस्ती में सुकून है
जो प्यार करते है वोएक दूसरे की केयर भी करते है
SAD QUOTES IN HINDI FOR BOYFRIEND
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होतारोता है दिल जब वो पास नहीं होताबर्बाद हो गए हम उसके प्यार मेंऔर वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता हैक्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है
कितना बुरा लगता है जब बादल हो और बारिश ना हो जब जिंदगी हो और पैर ना होजब आंखे हो और ख़्वाब ना हो जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो
अगर कुछ सीखना है तो खामोशी को पढ़ना सीख लोवरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकलते है
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामततो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता हैमेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरनातेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दीखुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन उसने भी तड़पने के लिए ज़िन्दगी दे दी
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब थाअपना भी नही बनाया और किसी और का भी ना होने दिया
यू ना कहो के ये किस्मत की बात हैमुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है
हमने मुहब्बत के नशे में आकर उसे खुदा बना डालाहोश तब आया जब उसने कहा खुदा किसी एक का नही होता
इश्क हमें जीना सिखा देता हैवफा के नाम पर मरना सिखा देता हैइश्क नहीं किया तो करके देखो जालिमहर दर्द सहना सीखा देता है
जिस दिन आप ज़मीन पर आए वो आसमान भी खूब रोया थाआखिर उसके आंसू थमते भी कैसे उसने हमारे लिये अपना सबसे प्यारा सितारा खोया था
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है लोग भीरिश्ते भी एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी
EMOTIONAL QUOTES IN HINDI
दुनिया का सबसे अच्छा ज़ेवर आपकी मेहनत है, और दुनिया का सबसे अच्छा साथी आपका निश्चय है।Duniya Ka Sabse Accha Jewar Apki Mehnat Hai Aur Duniya Ka Sabse Accha Sathi Aapka Nischay Hai.
याद रखना ज़िंदगी दोस्तों से नापी जाती है। तरक़्क़ी दुश्मनो सेYaad Rakhna, Zindagi Dosto Se Napi Jati Hai, Tarkki Dushmano Se.
जीवन तो बाँसुरी की तरह है, इसमें बाधा रूपी कितने ही छिद्र क्यों ना हो, लेकिन जिसे बजाना आ गया समझो, उसे जीना आ गयाJeevan To Bansuri Ki Tarah Hai, Isme Badha Rupi Kitne Hi Chidr Kyon Na Ho, Lekin Jise Bajana Aa Gaya, Samjho Use Jeena Aa Gaya.
ऐसा बोलो कि सब तुमको सुनना चाहे ऐसे सुनो कि सब तुम्हें कहना चाहे।Aisa Bolo Ki Sab Tumko Sunana Chahe, Aise Suno, Ki Sab Tumhe Kehna Chahe.
बहुत दर्द होता है, उस वक़्त जब हम अंधे की तरह किसी पर विश्वास करे और वो हमें महसूस करा दे, हम वाक़ई अंधे है।Bahut Dard Hota Hai Us Waqt Jab Hum Andhe Ki Tarah Kisi Par Vishwas Kare Aur Wo Hame Mehsoos Kara De, Hum Vakai Andhe Hai.
कुछ बातें बताने से नही ख़ुद पर बीत जाने से समझ आती है।Kuch Baatein Batane Se Nahi Khud Par Beet Jane Se Samajh Aati Hai.
इस तरह ना कमाओ कि पाप हो जाए, इस तरह ने ख़र्च करो कि क़र्ज़ हो जाए, इस तरह ना खाओ कि मर्ज़ हो जाए, इस तरह ना बोलो कि क्लेश हो जाए, इस तरह ना चलो कि देर हो जाए, इस तरह ना सोचो कि चिंता हो जाएIs Tarah Na Kamao Ki Paap Ho Jaye, Is Tarah Na Karch Karo Ki Karz Ho Jaye, Is Tarah Na Khao Ki Marz Ho Jaye, Is Tarah Na Bolo Ki Kalesh Ho Jaye, Is Tarah Na Chalo Ki Der Ho Jaye, Is Tarah Na Socho Ki Chinta Ho Jaye.
दुनिया में लोग आइना कभी ना देखते यदि आइने में चित्र की जगह चरित्र दिखता।Duniya Me Log Aaina Kabhi Na Dekhte Yadi Aaine me Chitr Ki Jagah Charitr Dikhta.
नियत साफ़ हो और इरादा मज़बूत हो, तो मंज़िल को ढूँढना नही पड़ता, फिर इंसान उसी तरफ़ जाता है, जहाँ उसे मंज़िल मिलनी होती है।Niyat Saaf Ho Aur Irada Majboot Ho, To Manzil Ko Dhondhna Nahi Padta, Fir Insan Usi Taraf Jata Hai, Jaha Use Manzil Milni Hoti Hai.
आप इंसान का असली रंग तब देखते है, जब आप उनके किसी काम के नही रहते।Aap Insan Ka Asli Rang Tub Dekhte Hai, Jab Aap Unke Kisi Kaam Ke Nahi Rehte.
यार से ऐसी यारी रख, दुःख में भगेदारी रख, चाहे लोग कहे कुछ भी,तू तो ज़िम्मेदारी रख, वक़्त पड़े काम आने का, पहले अपनी बारी रख.मुसीबतें तो आएँगी, पूरी अब तैयारी रख, कामयाबी मिले ना मिले,जंग होंसलो की जारी रख, मन जीता तो सब जीता, क़ायम अपनी ख़ुद्दारी रख.Yaar Se Aisi Yaari Rakh, Dukh Me Bhagedari Rakh,Chahe Log Kahe Kuch Bhi,Tu To Jimmedari Rakh,Waqt Pade Kaam Aane Ka, Pehle Apni Baari Rakh.Musibate To Aayegi, Puri Ab Taiyari Rakh, KamyabiMile Na Mile,Jung Husnlo Ki Jaari Rakh, Mann Jeeta To Sab Jeeta, Kayam Apni Khuddari Rakh.
अपने हमसफ़र से अपने जैसा होने की उम्मीद मत रखो,क्योंकि आप किसी का सीधा हाथ अपने सीधे हाथ में रखकर नही चल सकते।
ख़ुश रहने का मतलब ये नही है कि सब कुछ ठीक है, इसका मतलब है कि आपने अपने दुःखों से उठकर जीना सीख लिया है।Khush Rehne Ka Matlab Ye Nahi Hai Ki Sab Kuch Thek Hai, Iska Matlab Hai Ki Aapne Apne Dukho Se Uthkar Jeena Sikh Liya Hai.
यूँ ही छोटी सी बात पर रिश्ते बिगड़ गए मुद्दा था कि सही क्या है और हम सही कौन है पर उलझ गए।Yun Hi Choti Si Baat Par Rishtey Bigad Gaye, Mudda Tha Ki Sahi Kya Hai Aur Hum Sahi Kaun Hai Par Ulajh Gaye.
क़िस्मत पहिये के चक्कर की तरह होती है, जो कभी ऊपर चला जाता है, तो कभी नीचे आ जाता है, तुम भी जब ऊपर जाओ तो नीचे वाले का हाथ ज़रूर थाम लो, क्योंकि क़ुदरत का क़ानून है कि अगले चक्कर में तुम्हें उनकी ज़रूरत ज़रूर पड़ेगी।Kismat Pahiye Ke Chakkar Ki Tarah Hoti Hai, Jo Kabhi Upar Chala Jata Hai, To Kabhi Neeche Aa Jata Hai, Tum Bhi Jab Upar Jao To Neeche Wale ka Haath Jarur Tham Lo, Kyonki Kudrat Ka Kanoon Hai Ki Agle Chakkar Me Tumhe Unki Jarurat Jarur Padegi.
पेड़ पर ज़रूरत से ज़्यादा फल लग जाये, तो उसकी टहनिया टूटने लगती है और इंसान को औक़ात से ज़्यादा मिल जाए, तो वो रिश्तों को तोड़ना शुरू कर देता है।Ped Par Jarurat Se Jyada Fal Lag Jaye, To Uski Tehniya Tootne Lagti Hai Aur Insan Ko Aukat Se Jayada Mil Jaye, To Wo Rishto Ko Todna Shuru Kar Deta Hai.
अच्छी नियत से काम करोगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी, अच्छी नियत से तिनके इकठ्ठे करोगे तो ही घोसला बनेगा और बुरी नियत से इकठ्ठे किये गए तिनके आपको झाड़ू के अलावा कुछ ना दे सकेंगे।Acche Niyat Se Kaam Karoge To Safalta Jarur Milegi, Acchi Niyat Se Tinke Ikathe Karoge, To Hi Ghosla Banega, Aur Buri Niyat Se Ikathe Kiye Gaye Tinke Apko Jhadoo Ke Alawa Kuch Na De Sakenge.
SAD MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI
कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही, कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें, तब भी आप ठीक हो।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।
जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।
खुशी आपके एटिट्यूड पर निर्भर करती है, आपके पास क्या है उसपर नहीं।
लक्ष्य हासिल की इच्छा का अनुमान इसी बात से लगा रहा है कि लक्ष्य ना मिलने से जो रात रात भर बेचैनी होगी ना, हमें उस बेचैनी से भी प्यार है।
अपने मन को कंट्रोल करो, इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करे।
कमजोर लोग बदला लेते हैं, शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं, बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
आपका समय सीमित है, इसीलिए इसे किसी और की ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो।
PAIN QUOTES IN HINDI
भारत माता की जयभारतीय नारियों की जयब्रह्माणी रुद्राणी दुर्गा काली की जय
गरीबी हटाव , देश बचाव , Corona जैसी महामारी आते रहेंगी और इसमें गरीबों का ही नुक…
जिंदगी में कुछ ख्वाब हमेशा अधूरे रह जाते हैं।
आंँखें उनकी भी नम थी…जब वह आखरी बार अलविदा कह रही थी..
खत्म हो जाने और खो जाने में अंतर बहुत है….इसीलिए कुछ उम्मीदें अभी भी बाकी ह…
खता सिर्फ इतनी-सी….कई बार हम सही तो होते हैं पर …
आवाज उठती फिर दब जाती हैशोर चिखती चिल्लाती रिश्तों में बंध जाती है।