Looking for the best love quotes in Hindi? Well, you are in the right place as we have made an entire list of best love quoted in Hindi which will definitely impress you. So go ahead read the following love quotes in Hindi and share them with someone special.
Also check – Sad quotes in hindi / Best hindi quotes
LOVE QUOTES IN HINDI
हर फ़िज़ा में तेरा रंग है, तू दूर रह कर भी मेरे संग है।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा, जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगरमेरे लिए बहुत खास हो तुम।
तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ।
होश बालो को खबर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है,एक बार इश्क करके देखिये जिंदगी क्या चीज़ है।
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।
प्यार और दोस्ती उनसे करनी चाहिये जो निभाना जाने,गुस्सा उससे करना चाहिये जो मानना जानता हो,और नफरत उससे करनी चाहिये जो भुलाना जानता हो।
अगर कोई इंसान नाराज़ हो जाये और वही इंसान आपसे मिलने आये तो उसे कभी खोना मत,]क्योंकि वो इंसान आपसे बहुत प्यार करता है।
अगर आप किसी से बे इंतेहा प्यार करते हैं,और वह आपको छोड़ दे,तो समझ लेना वह इंसान सबसे ज्यादा बदनसीब है,जो आपके प्यार को नही समझ सका।
अगर आप जिनसे प्यार करते हैं और उनसे प्यार न मिले,तो फिर उनसे प्यार करो जो आपको प्यार करते हैं।
जो इंसान आपसे प्यार करता हो,और वह अचानक उदास हो जाये,तो इस बात की आपको फ़िक्र होनी चाहिये।
TRUE LOVE THOUGHT IN HINDI
तू बन जा मेरी कि इस कदर चाहूंगा तुझेकि लोग दुआ करेंगे तुझसा नसीब पाने के लिए
मुझे आदत नहींयूँ हर किसी पे मर मिटने कीपर तुझे देखकर दिल नेसोचने तक की मोहलत ना दी
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थेजिस दिन तुझे देखा तो मुझेयकीन भी हो गया…
ना चाँद की चाहतना सितारों की फरमाइशहर जन्म में तू मिलेमेरी बस यही ख्वाहिश
बड़ी गरज से चाहा है तुझेबड़ी दुआओं से पाया है तुझेतुझे भूलने की सोचूं भी तो कैसेकिस्मत की लकीरों से चुराया तुझे
इत्तेफाक से तो नहीं,हम दोनों टकरायेकुछ तो साजिशखुदा की भी होगी
तेरे बाद हमने इसदिल का दरवाजा खोला ही नहींवरना बहुत से चाँद आयेइस घर को सजाने के लिए
बहुत खूबसूरत है जिंदगी ऐसा सुना था मैंनेतुमको देखा तो यकीन आ गया
तैरना तो आता था हमें मुहब्बत के समंदर मेंलेकिन जब उसने हाथ ही ना पकड़ा तो डूब जाना ही अच्छा था
कि लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राजइजाजत दो तो आपका नाम बता दूँ
कई बार ली है तुमने तलाशियाँ मेरे दिल कीबताओ कभी कुछ और मिला है तुम्हारे सिवा!!
अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोईतेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है
मुझे अपने कल की फ़िक्र आज भी नहीं हैलेकिन तुझे पाने की चाहत क़यामत तक रहेगी
ये मुहब्बत कब, किससे हो जाये इसका अंदाजा नहीं होताये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता
कमाल की निशानेबाज हो तुमतिरछी नजर से भी सीधा दिल पे वार करती हो
लव शायरी दिल सेइसी कशमकश में गुजर जाता है दिनकि तुमसे बात करूंया तुम्हारी बात करूं
दर्द भरी लव शायरीवो मेरे पास से गुजरे और हाल तक ना पूछामैं कैसे मान जाऊँ कि वो दूर जाके रोये
तारीफ में लव शायरीक्या मैं तेरी तारीफ करूँ अल्फाज नहीं मिलतेहुजूर आप वो गुलाब हैं जो हर शाख पे नहीं खिलते
प्रेमिका के लिए लव शायरीकाश तुम मौत ही होतीफिर एक दिन मेरी जरूर होती
तू मुहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसेअगर जिद होती तो अब तक बाँहों में होती
हमसफ़र खूबसूरत नहींबल्कि सच्चा होना चाहिए
बुजदिल हैं वो लोग जो मुहब्बत नहीं करतेजिगर चाहिए खुद को बर्बाद करने के लिए
जरा संभलकर इश्क फरमायें हुजूरगर बस गए सांसों में तो नशा हो जायेगा
ऐसा नहीं था कि इस दिल में तेरी तस्वीर नहीं थीलेकिन इन हाथों में तेरे नाम की लकीर ही नहीं थी
जिसकी सजा सिर्फ तुम होमुझे ऐसा गुनाह करना है
बोलो है कोई वकील ऐसा इस जहान मेंजो हारा हुआ इश्क जीता सके मुझको
मुहब्बत खूबसूरत होती होगी किसी और ज़माने मेंहमपे जो गुजरी है वो हम ही जानते हैं
इश्क की शुरुआत निगाहों से होती हैसजा की शुरुआत गुनाहों से होती हैकहते हैं इश्क भी एक गुनाह हैजिसकी शुरुआत दो बेगुनाहों से होती है
दोस्ती दिल का हर गम भुला देती हैबंद आँखों में सपने सजा देती हैदोस्ती की दुनिया जरूर बनाए रखनाक्यूंकि मुहब्ब्त की दुनिया अक्सर रुला देती है
दोस्ती के नेटवर्क के लिए जरूरी है1. यादों का रिचार्ज2. शरारत का मिस कॉल3. प्यार का sms4. दिल का कवरेज5. भरोसे की लाइफ टाइम वेलिडिटी
SAD LOVE QUOTES IN HINDI
कल मैं उसके गली से गुजर रहा था क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी I
इन सब में सबसे ज्यादा मशरूफ लगी आप I ज्यादा कुछ नहीं TV का Cartoon लगी आप I
दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे, वही तोड़ कर जाएगा I
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है, और रात आपकी यादों में बीत जाती है I
बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं किसकी नजर लगी, आज कल नजर नहीं आती I
अधूरे आशिक के बाद ही लोग पुरे शायर बनते है I
कभी कभी कुछ लोग ऐसा काम करते है की उनके Face पर देने का मन करता है बहुत Hard बहुत Hard I
जुर्म का पता नहीं, बस सजा दिये जा रही है ज़िंदगी I
वक्त बहुत कुछ छीन लेती है खैर मैं तो किसी का आशिक था I
आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा कर मजबूरियां बता जाते है I
रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल, आज कल किसी और से पूछ रही है I
जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है मैंने तो इजाजत मांगी है I
मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं, कही आपको मेरी नजर ना लग जाय I
आशिकों के Insurance होते तो इतने लोग इश्क में नहीं मरते I
कुछ घंटों की मुलाक़ात सालों बया कर गई I
कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है हमें आपकी याद दिला जाते है I
एक बेनाम सी मुहब्बत, मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी I
इश्क अगर दायरें में रहा, तो शादी में क्या बुराई है I
मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम, कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम I
दाग दिल पर लगी है, और हम है की लिबास धोये जा रहे है I
हम आपके ख्यालों में इतना खो गए है की अब Google भी खोज नहीं पायेगा I
दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये नजदीक आने के बाद अहसास हुआ I
कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है हमें आपकी याद दिला जाते है I
आंखों को कातिल बनाने में, नकाबों का बहुत बड़ा हाथ है I
रूठने का सबब रोज हो गया, शायद इन्हें पसंद कोई और हो गया है I
LOVE QUOTES IN HINDI FOR WIFE
आंखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमां होनजरों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है
जां निसार अख्तर
आपकी दौलत के तराजू में दिलों को तौलेहम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैंसाहिर लुधियानवी
आशिकी में बहुत जरूरी हैबेवफाई कभी कभी करनाबशीर बद्र
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको…
ऐ सनम जिस ने तुझे चांद सी सूरत दी हैउसी अल्लाह ने मुझ को भी मोहब्बत दी हैहैदर अली आतिश
मोहब्बत मेरी भी बहुत असर करती हैयाद आएंगे बहुत जरा भूलकर तो देखो
जो ना मिला था अबतक जिंदगी गवाकरवो सबकुछ पा लिया इक तुझे पाकर
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा..मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ लफ्जों की नहीं है,तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,सांसों में छुपी ये सांस तेरी है,दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास येअब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी.
जरूरी नहीं है कि हर बार प्यार कह कर ही जताया जाए,कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए.
हमशे नाराज मत होना कभी, यही इक गुजारिश है,महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफारिश है.
बहुत लापरवाह हूँ,पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ.
मुहब्बत को समझ सकते है,मगर उसे कह नहीं सकते हैं,होठों से ये बयाँ नहीं होताकि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं.
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए.
वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,जिन्हें कोई प्यार करता है,और ऐसे प्यारे लोगों कोअपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए.
पूरी दुनिया को छोड़कर,मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझेकि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.
दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसेबोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती हैवो है “प्यार की भाषा”.
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है.
इक-दूजे में इक-दूजे की मुस्कान छिपी है,इक-दूजे में इक-दूजे की जान छिपी है.
तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान, मेरी दुनिया हो,तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है.
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है.
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में.
तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा.
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना.
जब-जब तेरी याद आई है,तब-तब ख़ुशी का एहसास लाई है.
LOVE QUOTES IN HINDI FOR HUSBAND
प्यार करने के लिए शायद आपको पूरी दुनिया की जरूरत नहीं है।आपको सिर्फ एक व्यक्ति की ज़रूरत हैजो आपको और आप उसे पूरे दिल से प्यार करे!!
मैं तुमसे प्यार करता हूँ और मैं तुम्हें खोना नहीं चाहता।क्योंकि जिस दिन से मैंने तुम्हे पाया है,उसके बाद से मेरा जीवन बेहतर रहा है!!
नाराज़ ना होना कभी बस यही एक गुज़ारिश है,महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफ़ारिश है!!
कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए,जिसका खुद के सिवा कोई गवाह ना हो!!
ये कौन कहता है कि तेरी याद से बेखबर हूँ मैं,मेरी आँखों से पूछ लें मेरी रातें कैसे गुज़रती है!!
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.
वो थी, वो हे, और वो ही हमेशा रहेगी, जब दिल एक हे तो,दिल में रहेने वाली भी तो एक ही होगी!
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है.
जब मैं आपको बताता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं,मैं इसे आदत से नहीं कह रहा हूँ,मैं आपको याद दिला रहा हूं कि आप मेरी जिंदगी हैं!!
प्यार यह नहीं है कि आप कितने दिन,सप्ताह या महीनों से एक दूसरे के साथ है,प्यार वो है कि आप हर दिन एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं!!
दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि,तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है.
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते.
कहने में तो मैंरा दिल एक है,लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.
मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.
सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना.
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !
ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ?बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।
अगर आज मुझे पता है कि प्यार क्या होता है,तो ये बस तुम्हरी वजह से है! Love you so much!
सोने से पहले मेरी आखिरी सोच होतुम और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम. I love you!
जब मैं ये कहता हूँ कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ,तब मैं ये आदतन नहीं कहता,मैं तो तुम्हे याद दिलाता हूँ कि तुम ही मेरी ज़िन्दगी हो.
बिकने वाले और भी है , जाओ जा कर खरीदलो हम कीमत से नही किस्मत से मिला करते है
तुझ से नफरत बहुत जरूरी थी,ये ना करते तो फिर प्यार हो जाता.
जब तक प्यार में पागलपनना हो तब तक वो प्यार नहीं है.
तुमसे इसलिए प्यार नहीं करता जो तुम हो,बल्कि तुम्हारे साथ होने पर जो मैं हो जाता हूँ,उसके लिए मैं तुमसे प्यार करता हूँ.
मुझे जन्नत नहीं चाहिए क्योंकि मुझे तुम मिल गयी हो.मुझे सपने नहीं चाहियें क्योंकि तुम ही मेरा सपना हो!
मैं जहाँ भी देखूं मुझे तुम्हाराप्यार याद आता है. तुम मेरी दुनिया हो.
ज़िन्दगी भर मेरे साथ चलो….और मेरे पासवो सबकुछ होगा जो इस सफ़र के लिए मुझे चाहिए!
वो जो लाखों में एक 1 होता है ना,बस मेरे लिए आप वही हो।
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,तुझे ही देखने की चाहत रहती है!
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी,मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी..!!
LOVE QUOTES IN HINDI FOR HIM
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….
तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम.
जब भी मैं तुम्हारी ओर देखता हूं और मेरी आंखों के सामने अपना सारा जीवन देखता हूं!!
दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नही होते!!
तेरे नाम से हमने इतनी मोहब्बत कर रखी है की गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर मुस्कुरा जाता हूँ!!
बेशक मुझ पर गुस्सा हो सकते हो तुम, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे!!
तुम्हे दिल से प्यार करना और तुम्हे बाहों में लेना दोनों अब मेरे शौक है!!
इस पूरे जहां भर में मेरी आँखे सिर्फ तुम्हे ही ढूढ़ती रहती है!!
तुम हमेशा मुझे ये एहसास दिलाती हो की में दुनियां का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूँ!!
अगर तुम मेरी बाहों में हो तो मेरे लिए दुनिया में सब कुछ सही है!!
क्या बताऊँ तुम्हे ऐ सनम की तुम्हारी बातें कितनी मीठी हैं, सामने बैठ के फीकी चाय पीते रहते हैं!!
नींद सोती रहती है हमारे बिस्तर पर, और हम टहलते रहते हैं आपकी यादों में!!
जो आपसे सच्चा प्यार करता है, वही आपके सामने आफके खुशी के लिए हमेशा झुक जाता है.
ख्वाहिश सिर्फ यही है कि जब मैं तुझे याद करूं तू मुझे महसूस करे.
कितना अच्छा लगता है ये सुनना जब कोई व्यस्त होने पर भी ये बोले आप से ज्यादा जरूरी नहीं है कुछ मेरे लिए.
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.
मोहब्बत का शौक यहां किसे था. तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई.
प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई girlfrnd या boyfrnd हो प्यार का मतलब ये होता है कोई special हो जिस की आप फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो….
आपसे जो इश्क़ है वो बेहद है क्यूँकि, हद और सरहद ज़मीं की होती है दिल की नहीं!!
जरूरी नहीं है ईश्क में बॉहों के सहारे ही मिले, किसी को जी भर के महसुस करना भी मोहब्बत है!!
आप मेरी जिंदगी, मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत और मेरी आत्मा हैं। मैं आपसे बेहद प्यार करती हूँ!!
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो
LOVE QUOTES IN HINDI FOR GIRLFRIEND
बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना..
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर,कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे..!
प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की,उम्मीद भी न हो..फिर भी इंतज़ार_उसी का हो…!
मेरा सफर अच्छा है लेकिन,मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!
Nahi thi hume kisi ko Dekhne ki bhi fursat,Bas aap zindagi mein aaye Aur hum shayar ban gaye..
Tu Hi Mera Pyaar Hai Tu Hi Meri Bandagi,Tu Hi Mera Khuwaab Hai Tu Hi Meri Zindagi..
Agar is duniya mein Caste/Religion na hote,To na jane kitni love stories Puri ho jati..
Gf/Bf hona hi pyaar nahi hota,Koi aisa ho jo aapse zyada Apki care kare,Wo bhi pyaar hai..
Jise Pyar Karo Use Agar Pa Liya Jaye Toh Isse Kismat Kehte Hai,Aur Jo Kismat Mein Nahi Hai Phir Bhi Usi Se Pyar KaroToh Ise Mohabbat Kehte Hai..
Kuch Log itne special hote Hai ki agar unse baat ho jaye,To dil ko sukoon aa Jata hai..
Zaruri nhi mohabbat mein Roz baatein ho,Khamoshi se ekdusre ki DP Dekhna bhi ishq hai..
Me Lab Hu, Meri Baat Ho Tum,Me Tab Hu, Jab Mere Sath Ho Tum
Kya Aapki Life Main Koi Aisa Hai,Jisko Aap Kabhi Khona Nahi Chahate..
Girlfriend ऐसी हो जो बोले बस तुम मेरे हो जाओ,कसम से रोज सुबह चाय बनाके पिलाया करूंगी!
तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं,जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं…
तुम मेरी बेबसी देखो,मुझे तुमसे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता!!
Agar Ishq Sacha HoToh Naseeb Badalte Dher Nahi Lagti.
Agar relationship mein Ek dusre ko timeDoge to wo kabhi khatam Nahi hoge.
Bohot choti si list hai meri Khwahishon kiPehli khwahish bhi tum Akhiri bhi tum.
Bohot cute hote hai wo RelationshipsJaha ego attitude ka naam Tak nahi hota.Cute Love Shayari For Girlfriend-Boyfriend
Chahe life mein kaisi bhiSituation aajayeBas tum mera sathKabhi mat chorna.
Jaan pyari hai Magar jaan se pyare Ho tum.
Khafa tumse wafa tumseDekh lena ek din Nikaah bhi tumse.
Mere dil mein rahoge tum Tab tak jab takMeri dhadkan chalti hai.
Meri sirf ek wish puri ho jayeJo mere dil mein rehte haiUnse meri shaadi Ho jaye.
Shuruat kaise bhi ho… Lekin har relation ka endMarriage par hi hona Chahiye.
Suno laut aao na Ye to tum bhi jante hoKi hum jee nhi sakte Tumhare bina.
Tumse shuru tum par hi KhatamMera ghussa bhi aur mera Pyaar bhi.
Wo rishtey kabhi toot Nai sakte…Jinme love ke saath Saath understanding bhi ho.
Ye dil tujhe itni shiddat se Chahta hai kiHar dua mein tera hi naam Aata hai.
Zindagi Bahut Khubsurat HaiAgar Sath Nibhana WalaMatlabi Na Ho To.
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।
कितना अधूरा सा लगता हैंजब चाँद हो, और तारे ना हो,उसी तरह जब ज़िंदगी हो औरउस में तुम ना हो..!
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये।इस प्यार की वजह न पूछियेहर सांस मे समाये रहते होकहां बसे हो तुम जगह न पूछिये
LOVE QUOTES IN HINDI FOR BOYFRIEND
जिसके साथ आप हँस सकते होउसके साथ पूरा दिन बिता सकते हो,लेकिन जिसके साथ आप रो सकते होउसके साथ आप पूरी ज़िन्दगीं बिता सकते हो।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है
करते हैं हम तुमसे मोहब्बत,हमारी खता यह माफ़ करना,है अगर बदनाम मोहब्बत हमारी,तुम प्यार को बदनाम मत करना
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
कर दे नज़रे करम मुझ पर,मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,दीवाना हूँ तेरा ऐसा,कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगीसाथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगीपल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी
सोती हुई आँखों को सलाम हमारामीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,आज का यही है पैग़ाम हमारा।
Zindagi main aa jao hamari zindagi ban kar,Ke tere bin humain zinda rehna nahi aata
Dil ki hasrat zuban pe aane lagi,Tune dekha aur zindagi muskurane lagi
Tujhe chahte hain Be-Intehan,Par chahna nahi aataYe kaisi mohobbat haiKi hume kehna nahi aata
Tumhe dene ko mere paas Kuchh bhi nahiBas ek jaan hai, Jab ji chahe maang lo
Ankho Mai Teri Tasveer Hai,Zubaan Pe Tera Naam Hai,Kya Kare Sanam Hum To,Teri Chaahat Mai Badnaam Hai.
Mujhe Tum Bas Apni Aankhon Me Basa Kar To Dekho,Sirf Tumhare Liye Hi Hogi Meri Har Muskurahat,Mehak Jaye Gi Tumhari Zindagi Gulaabon Ki Tarah,Bas Apni Saans Ko Meri Saanson Se Takra Kar To Dekho.
Ek tammanna thi jo hasrat ban gayi,Kabhi dosti thi ab mohabat ban gayi,Kuch is tarah shamil hue tum zindagi mein ki,Tumhe sochte rehna meri aadat ban gayi.
Kash khuda ne hame kitab banaya hota,aur aapko padne ke liye banaya hota,aap padte padte so jate aur,hume Apne Seene se lagaya hota
Pyara Sa Ek Ehsaas Hai Aap,Har Pal Humhare Paas Hai Aap,Jine Ki Ek Aas Hai Aap,Mann Ka Ek Vishwaas Hai Aap,Shayad Isi Liye Kuch Khaas Hai Aap.
Pagal Hue Jo Hum To Ulfat Use Bhi Thi,Chaha Jo Humne Us Ko To Chahat Use Bhi Thi,Usko Na Bhool Payenge Woh Janta Tha,Aur Har Baat Bhul Jane Ki Adat Use Bhi Tha
Dil Ne Kaha Yaad Karte Rehna,Mann Hi Mann Baat Karte Rehna,Wo Hamare Dard Ki Fariyad Sune Na Sune,Apna To Farz Hai Unhe Pyar Karte Rehna
Pyar Wo Hai Jisme Sachchai Sath Ho,Sathi Ki Har Baat Ka Ehsas Ho,Uski Har Adaa Pr Naaz Ho,Dur Rehkar Bhi Pass Hone Ka Ehsas Ho.
तुम मिले तो लगा मुझे ऐसे,पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे
आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलेंहम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं
जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकतीमेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो
आरज़ू है कि तू यहाँ आएऔर फिर उम्र भर न जाए कहीं
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों मेंकाश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता
मिलावट है तेरे इश्क मेंइत्र और शराब की,कभी हम महक जाते है,कभी हम बहक जाते हैं