If you are looking for the best jokes for kids in Hindi then the following list of jokes is for you. Whether it’s a birthday party for your kid or you just loves to make the kids laugh, the following list of best jokes for kids in Hindi is all you need.
Also check – New jokes in hindi / Santa banta jokes in hindi
JOKES FOR KIDS IN HINDI
टीचर:- एक तरफ पैसा,दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?विद्यार्थीः पैसा.टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनतीविद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………दे थप्पड़ दे थप्पड़
एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा – क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ?दूसरे बच्चे ने कहा – हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो….पिता ( बेटे से ) – देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे |बेटा – बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |
एक तोता एक कार से टकरा गया, तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया /दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला,आईला! जेल,कार वाला मर गया क़्या.
छोटी – सी लड़की ने अपनी मां से पूछा – मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?मम्मी – हां बेटी , कहा था |लड़की – कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं | वह कब उड़ेगी मम्मी ?मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) – सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी |
रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा – चुपचाप बैठे रहो | शरारत की , तो मारूंगी |चिंटू – तुमने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा |
छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं |पिता – कैसे बेटा ?बच्चा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं | आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी |
बच्चा – मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?मम्मी – नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा |बच्चा – क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया |
बच्चे ने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब ! कल आप हमारे यहां दावत में नहीं आए |डॉक्टर – नहीं आया तो अच्छा ही रहा |बच्चे ने पूछा – क्यों ?डॉक्टर – दावत खाकर लौटने वाले मरीजों को कौन देखता ?
कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था तभी एक बच्चे ने पूछा – आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?कसाई – में इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए |बच्चा – मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे |
बच्चा – पापा-पापा, मुझे पेंसिल नहीं पेन दिलाओ ना |पिता – लेकिन तुम्हें मेम पेंसिल से लिखने की बोलती है |बच्चा – हां, पर बच्चों को मरते वक्त पेंसिल की नोंक हमेशा टूट जाती है |
एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला – “मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए…..बब्बर शेर |”पिता ने कहा – “ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?लड़का थोड़ा चौंका, बोला “शेर तो नहीं थे, कुत्ते ही थे |”पिता ने कहा – “ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?लड़का बोला – “सैकड़ों नहीं, एक था |”पिता ने पूछा – “क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?”लड़के ने कहा – “वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था | जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था |”पिता नाराज होकर बोले – “करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर |”
एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा |कमजोर बच्चे ने पूछा – “यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से ?पहलवान बच्चे ने कहा – गुस्से से |कमजोर बच्चा बोला – “फिर ठीक है, क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है |
किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया | एक बच्चा ये दृश्य देख रहा था उसने अपने पिता से पूछा – पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे है ?पिता ने उत्तर दिया – बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते है ?
एक बच्चे ने कहा – मैंने आपकी लिखी पुस्तक पढ़ी है | आप तो बिलकुल अकबर बादशाह की तरह लिखते हैं |आदमी ने कहा – लेकिन अकबर बादशाह लिखना नहीं जानते थे |बच्चे ने कहा – तभी तो मैंने कहा है |
पिता ने बेटे से पूछा – लगता है, मेरे ब्रश से तुमने दांत साफ किए है, तभी तो इससे इतनी बदबू आ रही है |बेटा बोला – नहीं पिताजी ! इससे तो मैंने अपने कुत्ते के दात्त साफ किए थे |
मां ने रानी से कहा – बेटी ! लैंप जला दो |कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा – बेटी ! लैंप जला दिया ?रानी बोली – हां मां, वह तो जब तुमने कहा था, तभी चूल्हे में डाल दिया था | अब तक पूरा जल गया होगा |
एक छोटी लड़की अपने भाई को समझा रही थी कि इतवार के दिन काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता | छोटा भाई फिर भी विश्वास नहीं कर पा रहा था | उसने पूछा – पुलिसमैन भी तो इतवार को काम करता है क्या वह स्वर्ग नहीं जाएंगा ?बहन ने उत्तर दिया – “हरगिज नहीं, वहां उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी |
पिता ने टीचर:- एक तरफ पैसा,दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?विद्यार्थीः पैसा.टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनतीविद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………दे थप्पड़ दे थप्पड़
एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा – क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ?दूसरे बच्चे ने कहा – हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो….
पिता ( बेटे से ) – देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे |बेटा – बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |
एक तोता एक कार से टकरा गया, तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया /दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला,आईला! जेल,कार वाला मर गया क़्या.
छोटी – सी लड़की ने अपनी मां से पूछा – मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?मम्मी – हां बेटी , कहा था |लड़की – कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं | वह कब उड़ेगी मम्मी ?मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) – सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी |
रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा – चुपचाप बैठे रहो | शरारत की , तो मारूंगी |चिंटू – तुमने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा |

छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं |पिता – कैसे बेटा ?बच्चा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं | आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी |
बच्चा – मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?मम्मी – नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा |बच्चा – क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया |
बच्चे ने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब ! कल आप हमारे यहां दावत में नहीं आए |डॉक्टर – नहीं आया तो अच्छा ही रहा |बच्चे ने पूछा – क्यों ?डॉक्टर – दावत खाकर लौटने वाले मरीजों को कौन देखता ?
कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था तभी एक बच्चे ने पूछा – आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?कसाई – में इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए |बच्चा – मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे |
बच्चा – पापा-पापा, मुझे पेंसिल नहीं पेन दिलाओ ना |पिता – लेकिन तुम्हें मेम पेंसिल से लिखने की बोलती है |बच्चा – हां, पर बच्चों को मरते वक्त पेंसिल की नोंक हमेशा टूट जाती है |
एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला – “मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए…..बब्बर शेर |”पिता ने कहा – “ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?लड़का थोड़ा चौंका, बोला “शेर तो नहीं थे, कुत्ते ही थे |”
पिता ने कहा – “ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?लड़का बोला – “सैकड़ों नहीं, एक था |”पिता ने पूछा – “क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?”लड़के ने कहा – “वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था | जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था |”पिता नाराज होकर बोले – “करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर |”
एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा |कमजोर बच्चे ने पूछा – “यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से ?पहलवान बच्चे ने कहा – गुस्से से |कमजोर बच्चा बोला – “फिर ठीक है, क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है |
किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया | एक बच्चा ये दृश्य देख रहा था उसने अपने पिता से पूछा – पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे है ?पिता ने उत्तर दिया – बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते है ?
एक बच्चे ने कहा – मैंने आपकी लिखी पुस्तक पढ़ी है | आप तो बिलकुल अकबर बादशाह की तरह लिखते हैं |आदमी ने कहा – लेकिन अकबर बादशाह लिखना नहीं जानते थे |बच्चे ने कहा – तभी तो मैंने कहा है |
पिता ने बेटे से पूछा – लगता है, मेरे ब्रश से तुमने दांत साफ किए है, तभी तो इससे इतनी बदबू आ रही है |बेटा बोला – नहीं पिताजी ! इससे तो मैंने अपने कुत्ते के दात्त साफ किए थे |
मां ने रानी से कहा – बेटी ! लैंप जला दो |कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा – बेटी ! लैंप जला दिया ?रानी बोली – हां मां, वह तो जब तुमने कहा था, तभी चूल्हे में डाल दिया था | अब तक पूरा जल गया होगा |
एक छोटी लड़की अपने भाई को समझा रही थी कि इतवार के दिन काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता | छोटा भाई फिर भी विश्वास नहीं कर पा रहा था | उसने पूछा – पुलिसमैन भी तो इतवार को काम करता है क्या वह स्वर्ग नहीं जाएंगा ?बहन ने उत्तर दिया – “हरगिज नहीं, वहां उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी |
पिता ने बेटे से कहा – कभी बैठकर पढ़ भी लिया करो | दिन-भर या तो घूमते रहते हो या टीवी देखते रहते हो | जब मै तुम्हारी उम्र का था तो मेरे पिताजी ने मुझे सख्त अनुशासन में रखा था |बेटे ने उत्तर दिया – आपके डैडी पुराने खयाल के रहे होंगे |पिताजी ने गुस्से में कहा – तो भी तुम्हारे बाप से हजार-हजार गुना अच्छे ते |
एक सज्जन आदमी ने एक सात वर्षीय लड़की से पूछा – तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर है | ये तुम्हेम किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से ?लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया – जहां तक मेरा खयाल है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले है, क्योंकि उनके सिर के सारे बाल गायब है |
अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग परचढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है..टीचर – कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे.?स्टुडेंट – वो कल हमारे यहां मंदिर मेंब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।टीचर – ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?स्टुडेंट – मतलब सुन्दर काण्ड था।टीचर अभी भी सदमें है…
विज्ञापनो की मम्मी कितनी अच्छी होती है.बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हँस के धोती है.बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,तो पहले हम धुलते थे,बाद में कपड़े!!
“अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछेऔर कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये …“दूध क्यों उफन जाता है ?पानी क्यों बह जाता है ?सब्जी क्यों जल जाती है ?”बीरबल ने जवाब दिया …..“व्हाटसअप चालू होने की वजह से”…”
पत्नी : शादी के दस साल हो गए और एक आप हैं जो आज तक कहीं घुमाने तक नहीं ले गए .पति : ठीक है आज घूमने चलेंगेशाम को पति, पत्नी को लेकर श्मशान घाट ले गया ।पत्नी गुस्से से बोली : छिः श्मशान भी कोई घूमने की जगह होती हैपति : अरे पगली लोग ”मरते हैं” यहाँ आने के लिये