If we ask you which is your favorite category of Hindi jokes then most of you will definitely say the husband-wife jokes. And given the popularity for the genre, we have brought to you the best husband wife jokes in Hindi for you. Take and look and steal the best ones from the list to share them with your friends and family.
Also check – Double meaning jokes in hindi / Jokes for kids in hindi
HUSBAND WIFE JOKES IN HINDI
जज औरत से : हाँ तो बताइए आपके तलाक की ज़मीन क्या है ?औरत : ज़मीन, शहर के बीचो बीच एक बहुत बड़ा बंगला है और उसके पास थोड़ी सी खाली ज़मीन हैजज : नहीं – नहीं , मेरे कहने का मतलब है कि तलाक़ के लिए ग्राउंड्स क्या है ?औरत : ग्राउंड तो बंगले के पास ही है पर ज्यादा बड़ा नहीं हैजज : आप समझ नहीं रही है मैं आधार की बात कर रहा हूँ ?औरत : आधार कार्ड तो बना हुआ है पर उसका कैमरा अच्छा नहीं था तो फोटो अच्छी नहीं आईजज : तलाक की नींव क्या है ? ?औरत: नींव बहुत गहरी है आप फ़िक्र न करेजज : देवी जी आप तलाक़ क्यों लेना चाहती है ?औरत: तलाक मैं नहीं मेरे पति लेना चाहते हैजज औरत के पति से : आपके अपनी पत्नी से तलाक लेने की वजह क्या है ?पति : यही मगज़मारी जो अभी आपके साथ हुई मेरे साथ रोज़ होती हैजज की आँखों में ऑंसू आ गए
गणेश जी की दो पत्नियाँ है – रिद्धि और सिद्धिऔर इन्सान की एक ही है और वो भी ज़िद्दी
वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए , वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रहीवकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो , ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती
पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई : “सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा ”पत्नी (गुस्से में ): तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ ?बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊँ … नहाने के बाद wiper भी नहीं मारते तुम , कल तो light भी बंद नहीं की…. गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो पहर पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है , अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी , कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके…..पति (मन में सोचते हुए ) : तौलिया माँग कर गलती कर दी या शादी करके
पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ …पति (गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अबपत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है
पति हाथ पाँव छिलवाकर और एक आंख सुजवाकर घर आया…पत्नी ने घबराकर पति से पूछा : क्या हुआ ???पति : कुछ नहीं, एक औरत स्कूटी से टक्कर मार के निकल गईपत्नी : – तो उसके स्कूटर का नंबर नोट किया, कौन थी ?? कुछ तो याद होगापति : – नहीं, दर्द के कारण स्कूटर का रंग और नंबर तो नहीं देख पाया पर बहुत गोरी व सुनहरे बाल वाली थी उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था, गुलाबी कलर की चूड़ियां , गहरे लाल कलर की लिपस्टिक, कानों में हीरे की बालियां थी, हाथों में मेहंदी लगी थी और हाँ दायें गाल पे होठों के पास तिल भी था … इतना बताते ही पतिदेव की दूसरी आंख भी सूज गयी
बरसात के इस सुहाने मौसम मेंsingles – सपने देखते हैंcouples – date करते हैशादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ ?
पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया थापति : हाँ लगाया थापत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया
पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा kehna चाहिएपत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….पति : क्या ढूँढ रही हो ?पत्नी : हमारा पेटीकोट
पत्नी : तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना ?पति : मैंने तुम्हें कभी कहा मेरे साथ दारु पीने चलो
डॉक्टर : आपकी पत्नी बस दो – तीन दिन की मेहमान है , I am sorryपति : इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहिब ये 2-3 दिन भी जैसे तैसे कट ही जायेंगे
पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दोपत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .800भ. जा. कि. गे .2000भ. जा. कि. गे .500भ. जा. कि. गे .पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?पत्नी : भगवान् जाने किधर गए
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा “कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं”पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
प्रभु यह क्या मोह माया है?अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है ….. और दूसरे का रोये तो सर में!! !!अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है…… और दूसरे की रोये तो दिल मेंसब प्रभु की माया है
मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता इसलिए बस मुस्कुरा दिया करोमैंने भी कोशिश कीबीवी : बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे ? लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा
जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,” रानी ” बन कर रहती है…..पहली बार ससुराल जाती है,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है…….और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ”
HUSBAND WIFE JOKES NON VEG
अब तो हद हो गयी हैये अफवाह…कौन फैला रहा है की…
अँक्टिवा के साइलेंसर पेबीबी का नाम लिखने से..बुलेट की आवाज आती है!!!!
पत्नी: तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करोपति: औऱ तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्यापत्नी: वो तो में तुम्हें सुंदर लगु इसलिये…पति: पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।
बाबू- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?साहब- क्योंकि उहे बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं”पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
पति- तेरे बाप की जले पे नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं।पत्नी- क्यों क्या हुआ?पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
पति और पत्नी घूमने निकले।टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा।उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा इस उम्मीद में की वो अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पे बाँध देगी..
पत्नी ने पति की आँखों में देखा और बोली“सोचना भी मत…डिज़ाइनर पीस है!!!”
आदमी- सर, मेरी पत्नी लापता है।डाकिया- ये डाकघर है, पुलिस थाना नहीं।आदमी- ओह सॉरी!!! साला ख़ुशी के मारे कहाँ जाऊं समझ में नहीं आ रहा।
पत्नी- जानू, काश आप मेसेज होते।मैं आपको save करती, जब चाहती पढ़तीपति- कंजूस ही रहियो। save ही करके रखियो, अपनी किसी सहेली को forward ना करियो !!!
पति- काश मैं गणपति होता। तुम रोज़ मेरी पूजा करती, मुझे लड्डू खिलाती। बड़ा मज़ा आता।पत्नी- हाँ, काश तुम गणपति होते। रोज़ तुमको लड्डू खिलाती। हर साल विसर्जन करती, नए गणपति आते। बड़ा मज़ा आता। !!!
पत्नी- जानू, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूँ?पति- नहींपत्नी- क्यूँ?पति- मैं “हनुमान चालीसा” पढ़ कर सोता हूँ।
अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..तो..इतना ध्यान से मत पढ़ोकिसी की नहीं मानतीइसका कोई इलाज नहीं है!
एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा थाहे प्रभु, न्याय करो…हे प्रभु, न्याय करो…हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में …कभी पति-पत्नी पर भी try करो !!
ऐक कड़वा सच :-जब कन्या अपने, पिता के घर होती है,”रानी” बन के रहती है.पहली बार ससुराल जाती है,”लक्ष्मी”,बनकर जाती है.और ससुराल में काम कऱते-करते “बाई” बन जाती है,इस तरह लडकियां “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है किबेचारा वो पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” लेना शुरू कर देता है
एक आदमी विदेश से एक ऐसा कुत्ता खरीद कर लायाजो बहुत समझदार थाऔर सिर्फ सूंघकर ही अपने मालिक के सगे-सम्बन्धियों को पहचान सकता था.घर आते ही आदमी ने कुत्ते को आदेश दिया –“जाओ और स्कूल से मेरे दोनों बच्चों को लेकर आओ !”कुत्ता फ़ौरन स्कूल की तरफ दौड़ गयाऔर काफी देर तक वापस नहीं आया.जब बहुत ज्यादा देर हो गई तो आदमी को चिंता होने लगी.उसकी पत्नी हाय-तौबा करने लगीतो वह खुद कुत्ते और अपने बच्चों को ढूँढने के लिए घर से निकला.तभी उसने देखा कि सामने सेकुत्ता बच्चों के एक पूरे झुण्ड को घेरे हुए लेकर आ रहा है.इन बच्चों में से2 उसकी नौकरानी के,3 उसके पड़ोसियों के,1 उसकी साली का और2 बच्चे उसकी सेक्रेटरी के थे…पत्नी फनफनाती हुई बोली –“तो इसका मतलब ये सारे बच्चे तुम्हारे हैं ???”जवाब में आदमी दहाडा –“ये तो मैं बाद में बताऊँगापहले ये बताओ कि कुत्ता हमारे 2 बच्चों को लेकर क्यों नहीं आया ???”
राजा हरिश्चन्द्र की पत्नी ने उनसे कभी नही पूछा होगा कि“मै कैसी लग रही हूँ वरना….राजा हरिश्चन्द्र भी कभी सत्यवादी ना रहते।चाणक्य ने रफ कापी मे लिखा था!!
आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला..एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई..मैं वहीँ रुक गया..तो बिल्ली हँसते हुए बोली:अबे निकल जा.. तेरी तो शादी हो चुकी हे…अब इससे बुरा तेरा क्या होगा….
HUSBAND WIFE JOKES FOR WHATSAPP
Q.दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?Ans. घरवालीQ.कैसे?Ans. हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है
विवाह क्या है ?” विवाह ” एक ऐसा गठबंधन है –जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है , जो पहले कभी थी ही नही.!!
दुनिया का सबसे सस्ता मजदूरपति होता हैजिसे जिंदगी भर इस भ्रम में रखा जाता है कि वो पूरे घर का मालिक है
कहते हैंजो हँसा, उसका घर बसा।पर जिसका घर बसा, उससे पूछो……वह फिर कब हँसा??
वो कौनसी चीज है जो हमेशा पति की ही रहेगी, पत्नी की नहीं हो सकती ?गलती ..!!
शादीशुदा जिंदगी, कश्मीर जैसी है ।खूबसूरत तो है परंतु , आतंक बहुत है
मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है..बीवी को लगता है…. माँ सिखा रही है…और माँ को लगता है बीवी सिखा रही है …
कल एक साधू बाबा मिले,मैंने पूछा – कैसे हैं बाबाजी.?बाबाजी बोले – हम तो साधू हैं बेटा….हमारा “राम” हमें जैसे रखता है हम वैसे ही रहते हैं…..तुम तो सुखी हो ना बच्चा..?
मैं बोला — हम तो संसारी लोग हैं बाबाजीहमारी “सीता” हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं..।
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”पति, “बोलो! क्या हुआ?”पत्नी, “मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो।”पति, ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले।”
पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ !हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना ।पति छः पैकट दूध ले आया ।पत्नी -छः पैकेट दूध ?पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे !अब बताओ पति कहां पर गलत है ?
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा …पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूँ …पहली रोटी खुद खाती हूँ …और …आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूँपंडित बेहोश!!
HUSBAND WIFE JOKES IN HINDI FUNNY
हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!
जिनकी बीवी खूबसूरत है उनको ना जन्मदिन याद रखने की जरुरत नहीं होती क्योकि भाभी के देवर सब याद रखते है ..
शादी करने के बाद और मोबाइल लेने के बाद,एक ही बात का अफ़सोस होता है…कि काश कुछ ओर दिन रुक जातातो अच्छा मॉडल मिल जाता !!!
जज औरत से : हाँ तो बताइए आपके तलाक की ज़मीन क्या है ?
औरत : ज़मीन, शहर के बीचो बीच एक बहुत बड़ा बंगला है और उसके पास थोड़ी सी खाली ज़मीन है
जज : नहीं – नहीं , मेरे कहने का मतलब है कि तलाक़ के लिए ग्राउंड्स क्या है ?
औरत : ग्राउंड तो बंगले के पास ही है पर ज्यादा बड़ा नहीं है
जज : आप समझ नहीं रही है मैं आधार की बात कर रहा हूँ ?
औरत : आधार कार्ड तो बना हुआ है पर उसका कैमरा अच्छा नहीं था तो फोटो अच्छी नहीं आई
जज : तलाक की नींव क्या है ? ?
औरत: नींव बहुत गहरी है आप फ़िक्र न करे
जज : देवी जी आप तलाक़ क्यों लेना चाहती है
औरत: तलाक मैं नहीं मेरे पति लेना चाहते है
जज औरत के पति से : आपके अपनी पत्नी से तलाक लेने की वजह क्या है ?
पति : यही मगज़मारी जो अभी आपके साथ हुई मेरे साथ रोज़ होती है
जज की आँखों में ऑंसू आ गए
गणेश जी की दो पत्नियाँ है – रिद्धि और सिद्धि
और इन्सान की एक ही है और वो भी ज़िद्दी
वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए , वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो , ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती
पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई : “सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा ”
पत्नी (गुस्से में ): तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ ?
बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊँ … नहाने के बाद wiper भी नहीं मारते तुम , कल तो light भी बंद नहीं की…. गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो पहर पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है , अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी , कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके…..
पति (मन में सोचते हुए ) : तौलिया माँग कर गलती कर दी या शादी करके
पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ …
पति (गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अब
पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है
पति हाथ पाँव छिलवाकर और एक आंख सुजवाकर घर आया…
पत्नी ने घबराकर पति से पूछा : क्या हुआ ???
पति : कुछ नहीं, एक औरत स्कूटी से टक्कर मार के निकल गई
पत्नी : – तो उसके स्कूटर का नंबर नोट किया, कौन थी ?? कुछ तो याद होगा
पति : – नहीं, दर्द के कारण स्कूटर का रंग और नंबर तो नहीं देख पाया पर बहुत गोरी व सुनहरे बाल वाली थी उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था, गुलाबी कलर की चूड़ियां , गहरे लाल कलर की लिपस्टिक, कानों में हीरे की बालियां थी, हाथों में मेहंदी लगी थी और हाँ दायें गाल पे होठों के पास तिल भी था … इतना बताते ही पतिदेव की दूसरी आंख भी सूज गयी
बरसात के इस सुहाने मौसम में
singles – सपने देखते हैं
couples – date करते है
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ ?
पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?
पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था
पति : हाँ लगाया था
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया
पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा kehna चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
पति : क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी : हमारा पेटीकोट
पत्नी : तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना ?
पति : मैंने तुम्हें कभी कहा मेरे साथ दारु पीने चलो
डॉक्टर : आपकी पत्नी बस दो – तीन दिन की मेहमान है , I am sorry
पति : इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहिब ये 2-3 दिन भी जैसे तैसे कट ही जायेंगे
पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा “कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं”
पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।